Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्ड200 फर्जी आईकार्ड पकड़ फर्जी वोटिंग की साजिश को किया नाकाम

200 फर्जी आईकार्ड पकड़ फर्जी वोटिंग की साजिश को किया नाकाम

काशीपुर। राधेहरि महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी वोटिंग की तैयारी थी। कुछ प्रत्याशी फर्जी आई कार्ड से वोट डालकर अपने पक्ष के प्रत्याशी को जिताने की फिराक में थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने फर्जी आई कार्ड पकड़कर साजिश को नाकाम कर दिया है। ऐसे आई कार्ड भी पकड़ में आए जिनमें दिवंगत प्रोफेसर के हस्ताक्षर थे। कॉलज प्रशासन ने सभी आई कार्ड जब्त कर लिए गए हैं। इन पर 27 दिसंबर को निर्णय लिया जाएगा। शनिवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अनुशासन टीम ने महाविद्यालय मुख्य गेट पर विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षरों का नमूना रखा ताकि परिचय पत्रों से मिलान किया जा सके। संदेह होने पर अनुशासन टीम ने हस्ताक्षर नमूना से परिचय पत्रों पर हस्ताक्षर का मिलान किया। इस दौरान कई परिचय पत्र ऐसे पाए गए जिनके हस्ताक्षर मिलान नहीं कर रहे थे। ऐसे आईकार्ड को टीम ने जब्त कर लिया और छात्र-छात्रा को प्रवेश नहीं दिया। कई परिचय पत्र ऐसे मिले, जिस पर उन प्रोफेसर के हस्ताक्षर मिले जिनका एक साल पहले स्वर्गवास हो गया है। कईं आईकार्ड पर प्रोफेसर के हस्ताक्षर तो थे, लेकिन उस पर महाविद्यालय की मोहर नहीं लगी थी। कई छात्रों के पास परिचय पत्र था, लेकिन वर्ष 2022 की फीस रसीद नहीं होने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र कुशवाहा ने बताया कि बहुत से प्रत्याशियों ने बाहर से फर्जी परिचय पत्र बनवा लिए थे। विभिन्न खामियों के लगभग दो सौ परिचय पत्र जब्त किए गए हैं, जिन्हें महाविद्यालय प्रशासन ने अपनी कस्टडी में रखा है। अब ऐसे छात्र-छात्राओं को 27 दिसंबर को कॉलेज बुलाया गया है। तब उनके दस्तावेज चेक करके उनके नए परिचय पत्र इश्यू किए जाएंगे। हालांकि अभी किसी भी छात्र-छात्रा के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। 27 दिसंबर को जांच के बाद महाविद्यालय प्रशासन अपना निर्णय लेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments