Saturday, December 14, 2024
Homeउत्तराखण्डदेहरादून में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का...

देहरादून में ये रहा 24 कैरेट सोने का रेट, जानें आज का भाव

देहरादून में 10 ग्राम सोने का भाव 54,150.0 रुपये रहा। कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना 360.0 रुपये गिरा, वहीं चांदी का भाव 72,060.0 रुपये रहा।
कल देहरादून 10 ग्राम सोने का भाव 54,150.0 रुपये और चांदी का भाव 72,060.0 रुपये प्रति किलो रहा।
सर्राफा बाजार से सोने की चीजें खरीदते समय लोगों को बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखने की जरूरत है। मसलन सोने की शुद्धता को लेकर अक्सर लोग गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं और कई मामलों में ज्वैलर ही लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। सोना खरीदते समय हालमार्क ज्वैलरी खरीदने से आप धोखा खाने से बच सकते हैं।
हॉलमार्क ज्वैलरी का फायद
हॉलमार्क वाले आभूषण खरीदने पर नकली सोना मिलने का चांस कम रहता है। हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने पर ज्वेलर्स डिप्रेसिएशन कॉस्ट नहीं काटते हैं। आप जब भी अपने गहने को बेचने जाएंगे तो हॉलमार्क होने से इसका वाजिब दाम मिल सकेगा।
खरीदते समय ये सावधानी जरूरी
बीआईएस रजिस्टर्ड सेंटर से कराई गई हॉलमार्किंग के तहत गहनों के हर पीस पर 5 तरह के मार्क छापे जाते हैं।
पहला बीआईएस का लोगो, दूसरा फिटनेस नंबर यानी कैरेट का संकेत, तीसरा मार्किंग सेंटर का लोगो, चौथा वर्ष कोड और पांचवां बेचने वाले जूलर का लोगो या ट्रेड मार्क। बीआईएस रजिस्ट्रेशन के बिना ही आधा-अधूरा हॉलमार्किंग कराने वाले 5 मुहर की जगह 3 या 4 ही रखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments