हल्द्वानी। मालदीव में हुई डब्ल्यूबीबीएफ एशियन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी 43 वर्षीय कृष्ण चंद्र जोशी ने परचम लहराया। उन्होंने देश के लिए खेलते हुए प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल कर गौरवान्वित किया। भारत के लिए प्रतिभाग करने वाले वह उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं।
15-21 जुलाई के बीच हुई स्पर्धा में कृष्ण छाए रहे। उनका दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने पर स्वागत हुआ। हल्द्वानी और भीमताल में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृष्ण ने अपने गुरुजनों, परिजनों, मित्रों का आभार प्रकट किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच गौरव पांडे और दीवान खोलिया को दिया है। कृष्ण ने बताया कि वह भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे ले जाने के लिए अगली प्रतिस्पर्धा की तैयारी में जुटे हुए हैं। वह भीमताल में स्पार्क जिम के संचालक और प्रशिक्षक हैं।
एशियन बॉडी बिल्डिंग में छाए 43 साल के कृष्ण
RELATED ARTICLES