रुद्रपुर। नई तकनीक का इस्तेमाल कर अब घर, रेस्टोरेंट, औद्योगिक कंपनियों में लगने वाले एसी, एलसीडी, पंखे, बल्ब समेत बिजली के विभिन्न प्रकार के उपकरणों को वायस कमांड (बोलकर) के माध्यम से ही चलाया जा सकता है। बिजली के उपकरण चलाने के लिए अब स्विच को ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रामपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित औद्योगिक एक्सपो का शुक्रवार को तीसरे दिन समापन हो गया। एक्सपो में टूल्स के साथ ही औद्योगिक ऑटोमेशन कंपनियों ने भी प्रतिभाग किया। रुद्रपुर की ही एक कंपनी होटल, बिल्डर्स, रेस्टोरेंट, सिडकुल कंपनियों व होटल संचालकों को नई तकनीक के ऑटोमेशन डिवाइस सप्लाई कर रही है।कंपनी के डायरेक्टर हेम पंत व सुनील सोनी ने बताया कि सात हजार रुपये खर्च कर होम ऑटोमेशन डिवाइस से घर को पूरी तरह से स्वचालन बनाया जा सकता है। इसमें वायस कमांड व रिमोट का इस्तेमाल कर घर में एसी, पंखे, टीवी, बल्ब, फ्रिज, ओवन आदि को चलाया जा सकता है। कहा कि वर्तमान में इस डिवाइस का इस्तेमाल बड़े-बड़े बिल्डर्स कर रहे हैं।आने वाले चार या पांच साल में यह डिवाइस बेहद लोकप्रिय हो जाएगी। अधिकतर लोग नई तकनीक का इस्तेमाल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से इंटरनेट व वाईफाई से कनेक्ट होने वाले एमसीबी भी बनाए जा रहे हैं, जो एप के माध्यम से ही बंद और खोल सकते हैं।
घर में वायस कमांड से ही चल जाएंगे एसी, टीवी और पंखे
RELATED ARTICLES