Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखण्डपीडब्लूडी ठेकेदारों ने राज्य सरकार का पूतला फूंका

पीडब्लूडी ठेकेदारों ने राज्य सरकार का पूतला फूंका

हल्द्वानी। अवैध खनन नियमावली 2005 को रॉयल्टी से जोड़े जाने से गुस्साए लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार तीन दिन से आंदोलनरत हैं। शनिवार को उन्होंने राज्य सरकार का पुतला फुंका। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो एक अगस्त से आपदा के लिए लगाई गई सभी मशीनें और निर्माण कार्य को बंद कर दिया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार शनिवार को लोनिवि कार्यालय में एकत्र हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया। धरनास्थल पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार मनमाने नियम लागू कर ठेकेदारों का शोषण कर रही है जो नियम स्टॉकिस्ट और क्रशरों पर लगने चाहिए, उन्हें लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों पर लगाया जा रहा है। सरकार प्रदेश भर के ठेकेदारों को खत्म करना चाहती है।
कहा कि पूरे प्रदेश में ठेकेदार आंदोलनरत है लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है । चेतावनी दी कि सरकार ने एक अगस्त तक अगर उनकी मांग नहीं मानी तो ठेकेदार पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा के लिए लगाई गई सभी जेसीबी को वहां से हटा लेंगे। साथ ही सभी निर्माण कार्य भी बंद कर देंगे। इस दौरान योगेश तिवारी, राजेंद्र नेगी, कैलाश साह, घनश्याम पाठक, भगवान बिष्ट, पंकज बजेठा सहित दर्जनों ठेकेदार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments