रुद्रपुर। मूसलाधार बारिश से रुद्रपुर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर काशीपुर बाईपास, अग्रसेन चौक, गांधी पार्क मार्ग और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सड़कों में नालियों का पानी उतर आया। विकास भवन मार्ग पर तेज बारिश के चलते पेड़ जड़ से उखड़ गया।रुद्रपुर में शनिवार सुबह करीब 10 बजे से 11 बजे तक हल्की बारिश जारी है। दोपहर के समय करीब आधे घंटे तेज बारिश होने से शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई। काशीपुर बाईपास में नगर निगम की कचड़े से अटी नालियों का पानी सड़कों पर उतरने से दुर्गंध उठने लगी।गांधी पार्क मार्ग और काशीपुर बाईपास के किनारे ठेलों में पानी घुस गया। ट्रांजिट कैंप में भी कुछ घरों में पानी घुसने के साथ ही कीचड़ फैल गया।पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को करीब 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि जिले में तीन दिन लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
चार दिनों का यलो अलर्ट जारी
रुद्रपुर। भारी बारिश को लेकर चार दिनों का यलो एलर्ट जारी किया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी ने बताया कि शनिवार को खटीमा व काशीपुर में सर्वाधिक बारिश हुई है। वहीं तीन अगस्त तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। नदियों के पास रहने वाले लोगों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
रुद्रपुर में जलभराव से लबालब हुआ बाइपास मार्ग
RELATED ARTICLES