काशीपुर। भारत विकास परिषद ने श्रावण के तीज पर्व की पूर्व संध्या पर परंपरा मेहंदी तीजोत्सव मेले का आयोजन किया। मेले में महिलाओं ने प्रतिभाग कर तीज महोत्सव का लुत्फ उठाया।
रामनगर रोड स्थित श्रीराम लीला मैदान में शनिवार को आयोजित मेहंदी तीजोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांतीय संयोजिका महक बंसल समेत संगठन के कई पदाधिकारियों ने किया। मेले में हैंडलूम, शृंगार, ड्रेस, ज्वेलरी, गृह सज्जा समेत खानपान के स्टाल सजे थे। जहां लोगों ने खरीदारी कर खानपान स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले में महिलाओं के लिए उचित मूल्यों पर मेहंदी लगाने की व्यवस्था की थी।
मेले की आयोजिका सुरभि बंसल ने बताया कि स्वस्थ बालिका-महिला स्वच्छ भारत के तहत एनीमिया, बीपी, शुगर की निशुल्क जांच भी की गई। जहां कई महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हर घंटे लकी ड्रॉ भी निकाले गए। मेहंदी प्रतियोगिता के साथ कई प्रतियोगिताएं भी हुईं। इस दौरान क्षेत्रीय सचिव अजय अग्रवाल, अध्यक्ष प्रियांशु बंसल, रामनगर शाखा की सह संयोजिका नेहा गुप्ता, काव्या अग्रवाल, मिलन अग्रवाल, रेशु अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विभु गोयल, आशीष गोयल आदि रहे।
भारत विकास परिषद के मेहंदी तीजोत्सव में महिलाओं ने उठा लुफ्त
RELATED ARTICLES