Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डसोफिया-2022 में खेलेंगे साई सेंटर काशीपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष

सोफिया-2022 में खेलेंगे साई सेंटर काशीपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी हर्ष

काशीपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र (एसटीसी) के खिलाड़ी हर्ष सिंह जूनियर विश्व ताइक्वांडो चैंपियनशिप सोफिया-2022 में इंडिया ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन बुल्गारिया के सोफिया में दो से सात अगस्त तक होगा। साई केंद्र प्रभारी ज्योति शाह ने बताया कि यह टीम रविवार सुबह चार बजे नई दिल्ली से बुल्गारिया के लिए रवाना हो गई है।साई के ताइक्वांडो खिलाड़ी कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप एशियाई कैडेट और विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुके हैं। इसके लिए साई कोच नीरज कुमार को बेस्ट कोच का अवार्ड मिल चुका है। अब साई काशीपुर से जूनियर स्तर पर हर्ष सिंह विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। हर्ष ने इस सफलता का साई सेंटर में उनके प्रशिक्षक नीरज कुमार से मिली कोचिंग, सुविधाएं और बैलेंस डाइट को दिया।
हर्ष ने बताया कि उनके पिता रामहठीला सिंह और माता शांति सिंह गाजीपुर उत्तर प्रदेश में रहते हैं। वह कोरोना काल में वे लंबे समय तक प्रशिक्षण नहीं ले पाए थे। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद साई सेंटर में सत्र 2022-23 के लिए हुई निशुल्क चयन प्रक्रिया में उनका चयन छात्रावास के लिए हुआ था। उज्जैन में आयोजित ओपन नेशनल और फिर नासिक में आयोजित नेशनल रैंकिंग चैंपियनशिप में लगातार दो स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के लिए जूनियर अंडर-68 किग्रा बालक वर्ग में अपना स्थान पक्का कर लिया।जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, राजीव चौधरी, कोच नीरज कुमार, सीएस नेगी, ओमप्रकाश, मुकेश बेलवाल, सिकंदर पटेल, रविंद्र कुमार, मो. आमिर खान आदि ने खुशी जताई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments