हल्द्वानी। अग्रवाल महिला समिति की ओर से श्रावणी तीज मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सावन के गीत गाते हुए झूला झूला। कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए। समिति की ओर से कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीज मेले में मीरा अग्रवाल और प्रेमा अग्रवाल लक्की लेडी के पुरस्कार से नवाजीं गईं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की मौजूदगी में महिलाओं ने सावन के गीत गाकर तीज पर्व मनाया और महोत्सव को खुशनुमा बना दिया।
आईटीआई के पास एक निजी स्थल पर हुए आयोजन में विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। इस मौके पर हुई समयबद्धता प्रतियोगिता में बीना, गीता, सविता और आशा ने पुरस्कार जीते। तीज मेले में अंशिल डांस ग्रुप, निष्ठा डांस ग्रुप, यश डांस ग्रुप ने रंगारग कार्यक्रमों से समां बांध दिया। गरिमा सिंघल और राधिका अग्रवाल के संचालन में हुए तीज मेले में प्रिया गुप्ता, सविता, दीपाली अग्रवाल, पायल अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, प्रीति गोयल, संगीता अग्रवाल, चित्रा, विमल, राज कुमार ने सहयोग किया। इधर, खत्री समाज ने भी टेड़ी पुलिया में एक निजी स्थल में तीज महोत्सव मनाया। महिलाओं ने तीज के गीत गाए और मेहंदी लगाई।
तीज मेले में महिलाओं ने गाए सावन के गीत
RELATED ARTICLES