Friday, January 10, 2025
Homeउत्तराखण्डपुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चे हुए सम्मानित, करियर काउंसलिंग सत्र की खुली राह

पुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चे हुए सम्मानित, करियर काउंसलिंग सत्र की खुली राह

हल्द्वानी। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को एसएसपी पंकज भट्ट ने सम्मानित किया। साथ ही उनके लिए कॅरिअर काउंसलिंग की व्यवस्था कराने का फैसला लिया।
कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में रविवार को सीबीएसई की कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए मेधावियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नैनीताल जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों के 23 बच्चे हल्द्वानी पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत एसएसपी पंकज भट्ट ने बच्चों की कड़ी मेहनत और उनकी लगनशीलता को सराहते हुए की। साथ ही सभी बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उच्चपदों पर पहुंचकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
एसएसपी ने बेहतर शैक्षिक भविष्य का चुनाव करने में मदद के लिए एक कॅरिअर काउंसिलिंग सत्र आयोजित करने का फैसला लिया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कॅरिअर काउंसलर व विशेषज्ञ और पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी भी शामिल रहेंगे। एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम व ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ ट्रैफिक विभा दीक्षित और सीओ स्पेशल ऑप्स नितिन लोहनी ने बच्चों को प्रत्साहित करते हुए शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के परिजन भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments