लालकुआं। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 34 वीं वाहिनी परिसर में तीज पर्व एवं हर घर तिरंगा के तहत दो दिवसीय विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तीज क्वीन का खिताब बबीता मिला जबकि प्रियंका रनर अप रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुपर्णा शर्मा और मीनाक्षी जाखड़, चीफ पेट्रन हावा 34 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने किया। दो दिन तक संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में मातृ शक्ति ने गीत, संगीत और नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिलाओं के लिए मेहंदी, मेमोरी, पीलो पास, निबंध, ड्राइंग, राखी मेकिंग, कैंडल, नृत्य एवं तीज क्वीन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मेमोरी गेम में इशिता गोप, काउंटिंग गेम में पिंकी, कैंडल गेम और मेहंदी में भी पिंकी प्रथम रहीं। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में स्वीटी और पीलो पास गेम में सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान हिमवीर और उनके बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
बबीता ने जीता तीज क्वीन का खिताब
RELATED ARTICLES