रुद्रपुर। शहर में जलभराव के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को आवास विकास कॉलोनी में प्रदर्शन किया और मेयर का पुतला फूंका। व्यापारियों ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण मामूली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों और शहरवासियों ने आवास विकास स्थित शिव शक्ति मंदिर के सामने मेयर रामपाल सिंह का पुतला फूंका।
संजय जुनेजा ने कहा कि वर्षों से नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण हल्की बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। मुख्य बाजार के साथ ही तमाम आवासीय कॉलोनियों में जलभराव होने से व्यापारियों के साथ जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर नालियों का गंदा पानी जमा होने से राहगीरों को दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। आरोप लगाया कि निगम सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। वहां सुनील आर्य, राजीव कामरा, अमित नारंग, राजेंद्र चौहान, जसपाल सिंह, संप्रीत नारंग, राम सागर, परमजीत सिंह, मनीष अग्रवाल आदि थे।
रुद्रपुर में जलभराव से आक्रोशित व्यापारियों ने फूंका मेयर का पुतला
RELATED ARTICLES