नगर क्षेत्र में गुलदार का खौफ कम नहीं हो रहा है। गुलदार दिन में ही पशुओं का शिकार कर रहा है। कुत्तों का शिकार करने बस्ती में आ रहे गुलदार से मनुष्यों को भी खतरा हो गया है। लोगों ने गुलदार को बस्ती से दूर जंगलों में छोड़ने की मांग की है। पिछले कुछ समय से श्रीनगर बाजार, डांग, श्रीकोट सहित अन्य क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। गुलदार आए दिन घर के अंदर से पालतू पशुओं को उठाकर ले जा रहा है। पिछले माह दो गुलदार भी पिंजरे में कैद हो चुके हैं। जंगलों से सटे क्षेत्रों में भी लोगों ने गुलदार के शावकों को देखा है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि इनकी आबादी तेजी से बढ़ रही है। दो दिन पूर्व श्रीकोट में शाम चार बजे गुलदार ने पशु स्वामी के सामने ही बछड़े को मार डाला। पीड़ित पशु स्वामी वीरेंद्र कपरुवाण का कहना है कि गुलदार रोज शाम होते ही गोशाला के बगल में बैठ जाता है। सोल्जर ऑफ एनवायरमेंट संस्था के सदस्य वीरेंद्र रावत ने बताया कि गुलदार रात- दिन बस्ती के समीप घूम रहा है। गत रात्रि वह डांग में घर से कुत्ता उठाकर ले गया।
गुलदार की सक्रियता ने बढ़ाई लोगों की चिंता
RELATED ARTICLES