Monday, January 20, 2025
Homeउत्तराखण्डउत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, मोबाइल टावरों से चोरी करते...

उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, मोबाइल टावरों से चोरी करते थे 5जी मशीन

मोबाइल टॉवरों से बीटीएस (बेस ट्रांस रिसीवर स्टेशन) 5जी मशीन चोरी कर विदेशों में बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो बदमाश उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों गुर्गे मशीनें चुरा कर हैदराबाद के एक युवक को बेचते थे। बताया जा रहा है कि इन मशीनों को गल्फ देशों (खाड़ी देशों) में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है ताकि भारत में ही बेचे जाने पर ये पकड़ में न आ सकें। विदेश में इन मशीनों को ट्रेस नहीं किया जा सकता। मामले के दो वांछित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने पत्रकारों से वार्ता कर इसका खुलासा किया। एसपी यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से बीटीएस 5 जी मशीन चोरी कर बेचने के दो आरोपियों को पकड़ा है। इस संबंध में बीते 7 अगस्त को टेक्नीशियन इंडस कंपनी के सुरेंद्र कुमार पटेेल ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवरों से बीटीएस 5जी मशीनों की चोरी की शिकायत कोतवाली उत्तरकाशी में दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने देवीधार से दो आरोपियों चंद्रप्रकाश निवासी मुरादनगर व कुलदीप कुमार निवासी खतौली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मशीनें भी बरामद की गई हैं। एसपी यदुवंशी ने बताया कि आरोपी कुलदीप के परिचित आहिल निवासी जानसट खतौली ने इन्हें बताया था कि टॉवरों में लगने वाला बीटीएस काफी महंगा बिकता है।
कुलदीप ने यह बात चंद्रप्रकाश को बताई जिस पर चंद्रप्रकाश भी इन मशीनों की चोरी के लिए तैयार हो गया। चंद्रप्रकाश ने घूमने के बहाने अपने साले के दोस्त से कार ली। चंद्रप्रकाश ने अपने एक और दोस्त संजीव कुमार निवासी बड़ौत बागपत को भी अपने साथ ले लिया। फिर उक्त तीनों ने उत्तरकाशी व टिहरी के कई टॉवरों का जायजा लिया और ब्रहमखाल, लंबगांव, ज्ञानसू व पुरोला के टॉवरों से बीटीएस मशीनें चुरा लीं। संजीव कुमार चोरी करने के बाद वापस घर चला गया जबकि चंद्रप्रकाश व कुलदीप हिमाचल प्रदेश से अन्य जगहों पर लगे टॉवरों का जायजा लेते हुए उत्तरकाशी आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने शनिवार देर शाम देवीधार के समीप गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पांच बीटीएस मशीनें बरामद हुई हैं। एसपी यदुवंशी ने कहा कि मामले में दो अन्य वांछितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मात्र कुछ ही दिनों में मशीन बरामद करने व चोरी का खुलासा करने पर टेक्नीशियन इंडस कंपनी ने भी पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार, बाजार चौकी प्रभारी प्रकाश राणा, दीपक नीरज, मनीष कुमार, सुनील राणा व ओसाफ खान शामिल थे।
चार से पांच लाख है मशीन की कीमत
एसपी यदुवंशी ने बताया कि बीटीएस (बेस ट्रांस रिसीवर स्टेशन) 5जी मशीन काफी मंहगी होती हैं। एक मशीन की कीमत करीब चार से पांच लाख रुपये है। इन मशीनों को खतोली निवासी आहिल को बेचना था। आहिल वर्तमान में हैदराबाद में किसी कंपनी में काम करता है। यदुवंशी ने बताया कि उक्त मशीनें गल्फ आदि देशों में बेची जाती थीं क्योंकि भारत में बेचे जाने पर इनके ट्रेस होने की संभावना रहती है।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़े चंद्रप्रकाश व कुलदीप आपराधिक प्रवृति के हैं। इनके खिलाफ चोरी सहित विभिन्न मामलों में संगम विहार दिल्ली थाने सहित थाना लंबगांव (टिहरी), कोतवाली उत्तरकाशी, थाना धरासू, थाना पुरोला में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि अभी और पड़ताल की जा रही है। यदि और मुकदमे दर्ज मिले तो आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम ने उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments