Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तराखण्डट्यूशन बंद कराने की धमकी, दबंग ने शिक्षिका पर तानी बंदूक

ट्यूशन बंद कराने की धमकी, दबंग ने शिक्षिका पर तानी बंदूक

रुद्रपुर। भमरौला में एक शिक्षिका पर दबंगों ने बंदूक तानकर उसका ट्यूशन बंद करवाने की धमकी दी। इसके अलावा जिस जगह पर शिक्षिका पढ़ाती है उस भवन को जेसीबी से तुड़वाने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।दक्ष चौराहा निवासी निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका अल्का पांडे ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि वह भमरौला में एक मकान में ट्यूशन पढ़ाती हैं। 12 अगस्त की शाम करीब साढ़े छह बजे अल्का ट्यूशन संस्थान के बाहर बैठी थीं। आरोप है कि भमरौला साईं होम्स निवासी परवेज उनके पास आया और गालीगलौज करने लगा। परवेज ने अल्का को वहां ट्यूशन न पढ़ाने की धमकी देते हुए उस मकान पर जेसीबी चलवाने की बात कही।
जब अल्का ने विरोध किया तो परवेज ने उन्हें औरतों से पिटवाने की धमकी दी और अपने घर से पत्नी, सास, ससुर व सालों को बुलवा लिया। अल्का ने आरोप लगाया कि वहां आए एक युवक ने उन पर बंदूक तान दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि परवेज की सास व पत्नी ने अल्का को धक्का दिया जिससे वह नाली में गिर गईं। कार्यवाहक सीओ सिटी आशीष भारद्वाज ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने आरोपी पक्ष के घर की एक छात्रा को पढ़ाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद से ही विवाद शुरू होने लग गया था। संवाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments