हल्द्वानी। पुलिस ने 48 पव्वे शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रविवार को पुलिस सघन चेकिंग अभियान पर थी। इस दौरान मंगलपड़ाव स्थित आंचल दूध डेयरी के पास एक व्यक्ति शराब बेचते मिला। तलाशी लेने पर उसके पास 48 पव्वे शराब और तीन हजार रुपये बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।