हल्द्वानी। शहर में वाहन चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार रात मुखानी में एक घर के बाहर खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह धामी निवासी मेहता कॉलोनी का कहना है कि शनिवार रात उन्होंने अपनी बाइक यूके 06 एयू 5943 को घर के बाहर ही खड़ा किया था। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।