हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने 25 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई शराब स्वतंत्रता दिवस पर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक और मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी फिरोज आलम के नेतृत्व में टीम ने गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गुलाबघाटी के पास एक कार यूके 04 बी 3228 की तलाशी ली गई। तलाशी में वाहन से 25 पेटी (60 बोतल, 960 पव्वे) बरामद हुए। पूछताछ में कार सवार युवकों ने स्वयं को नरेंद्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गौलापार और जीवन पुत्र बचे सिंह निवासी खैरना बताया। आरोपियों की कार को सीज कर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संजय साहनी, प्रमोद कुमार, चिंटू कुमार, रामानंद सागर शामिल रहे।
कार से बरामद हुई 25 पेटी शराब, दो पर केस
RELATED ARTICLES