बागेश्वर। जिले मे स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर के नुमाइशखेत मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ध्वजारोहण किया। स्वाधीनता सेनानी स्वर्गीय शिव लाल वर्मा की वीरांगना नंदी वर्मा को सम्मानित किया। स्कूली विद्यार्थियों ने नगर में प्रभात फेरी निकाली। लोगों ने घरों में तिरंगा फहराया। कोरोना काल में दो साल के विराम के बाद स्वाधीनता दिवस का उल्लास देखने को मिला।
प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सौ वर्षों के संघर्ष के बाद आजादी मिली। आजादी को संजोये रखने के लिए कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री ने उल्लेखनीय कार्य के लिए कोतवाल जगदीश ढकरियाल, प्रधानाध्यापक नरेंद्र गिरी, ख्याली राम, रणजीत सिंह बोरा को सम्मानित किया गया। क्रास कंट्री रेस के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत बसंती देव ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश के विकास में सभी को अहम भूमिका निभानी चाहिए। जिले के कई स्कूलों के साथ ही गांवों में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कलक्ट्रेट में डीएम रीना जोशी, पुलिस लाइन में एसपी अमित श्रीवास्तव, नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय शाह जगाती आदि थे।
स्वाधीनता दिवस पर सेनानी की वीरांगना को किया सम्मानित
RELATED ARTICLES