Monday, January 13, 2025
Homeउत्तराखण्डतहसील दिवस में 231 शिकायतों में से 51 का निस्तारण

तहसील दिवस में 231 शिकायतों में से 51 का निस्तारण

बाजपुर। रामभवन धर्मशाला में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम ललित मोहन मिश्रा ने लोगों की समस्याओं को सुना। शिविर में कुल 231 समस्याएं दर्ज की गई जिसमें से 51 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।सीडीओ ने बताया कि शिविर में अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियोें का जवाब तलब किया जाएगा। नौ विकलांग प्रमाण जारी किए गए। शिविर में नगर पालिका खाम स्टेट की भूमि को फ्री होल्ड करवाने, नगर आलापुर, भौना इस्लामनगर क्षेत्र में भू- स्वामित्व योजना का लाभ दिए जाने, मोहल्ला बांकेनगर, केशवनगर, आलापुर पेयजल की पाइप लाइन डलवाने, शहर के रेलवे क्रासिंग पर डबल फाटक लगाने, जाति प्रमाण पत्र में 1985 की बाध्यता समाप्त करने, मनरेगा के कार्यों में लगी रोक हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूर्व की भांति देने, राशनकार्ड, सड़क, नाली निर्माण सहित विभिन्न 231 समस्याएं दर्ज र्हुइं।
सीडीओ ने हर पीड़ित की समस्या को सुना। तहसील दिवस में शिक्षा, बाल विकास, मत्स्य, उद्यान, गन्ना सहित विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। इस मौके पर एएसपी चंद्र मोहन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री उमा जोशी, मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता, सुल्तानपुर पट्टी मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट, महेश राठौर, अमित चौहान, डीके जोशी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments