सुल्तानपुर पट्टी। बाइक से काशीपुर जा रहे ससुर और दामाद को ग्राम पिपलिया में कार ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को बाजपुर अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। टक्कर के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया।
मंगलवार शाम गुलरिया बक्शी निवासी अशोक कुमार अपने दामाद सतवीर निवासी बुलंदशहर के साथ बाइक से काशीपुर जा रहा था। रास्ते में ग्राम पिपलिया में सुल्तानपुर पट्टी की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और दामाद सतवीर गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने एंबुलेंस को बुलाया और दोनों को बाजपुर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया और सतवीर की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
सड़क हादसे में ससुर की मौत, दामाद घायल
RELATED ARTICLES