Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसैलानियों को दिखाई गई वाइल्ड लाइफ पर आधारित फिल्में, मोदी ट्रेल देख...

सैलानियों को दिखाई गई वाइल्ड लाइफ पर आधारित फिल्में, मोदी ट्रेल देख हुए रोमांचित

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में पांच साल बाद सैलानियों को वाइल्ड लाइफ पर आधारित तीन फिल्में दिखाई गईं। फिल्म देखकर सैलानी खासे रोमांचित हुए। रामनगर पहुंचे सैलानियों को इंटरप्रिटेंशन सेंटर, लाइब्रेरी में कॉर्बेट पार्क के बारे में जानने को मिला। ढिकाला में बनाए थियेटर में वन्यजीवों पर आधारित फिल्में दिखाई गईं। पूर्व में भी सैलानियों को फिल्में दिखाईं गई थी लेकिन बाद में इस व्यवस्था को बंद कर दिया था। ढिकाला में पहले दिन सैलानियों को बाघ के दर्शन हुए। उन्हें वन्यजीवों के बारे में भी जानने को मिला। ढिकाला रेंजर राजेंद्र सिंह चकरायत ने बताया कि पांच साल बाद ढिकाला में बने थिएटर में सैलानियों को वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गईं। फिल्म के माध्यम से सैलानियों को जंगल में रहने वाले प्रत्येक वन्यजीव के बारे में बताया गया। कार्बेट पार्क प्रशासन ने सैलानियों को वन्यजीवों पर आधारित फिल्मों के अलावा 2019 में कॉर्बेट पार्क आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शूटिंग स्थल को भी दिखाया। इस स्थल को मोदी ट्रेल का नाम दिया गया है। सैलानियों को प्रधानमंत्री की ओर से की गई शूटिंग के बारे में जानकारी दी गई।
कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मंगलवार को सैलानियों के लिए खोला गया था। अब सैलानी इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। कॉर्बेट पार्क में जंगल सफारी के लिए सैलानियों को ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। कॉर्बेट की ऑफिशियल वेबसाइट corbettonline.uk.gov.in है। जिसमें सैलानियों को सभी सूचनाएं मिल जाएंगी। कॉर्बेट के बिजरानी, झिरना, ढेला और दुर्गादेवी जोन में भारतीयों की जंगल सफारी के लिए एक हजार निर्धारित है जबकि विदेशी दो व्यक्तियों के 1900 और छह व्यक्तियों के 3300 रुपये देने होते है। रात्रि विश्राम के लिए भारतीय को 500 रुपये और विदेशियों को 1500 रुपये का भुगतान करना होता है। ढिकाला में रात्रि विश्राम के लिए भारतीयों को 2500 रुपये और विदेशियों को पांच हजार रुपये भुगतान करना होता है। वीवीआईपी रेस्ट हाउस खिनानौली में भारतीयों से पांच हजार और विदेशियों से 12 हजार रुपये शुल्क लिया जाता है। कैंटर सफारी के लिए भारतीयों को 1100 रुपये और विदेशियों को 2200 रुपये देने होते हैं। चोरगलिया स्थित नंधौर अभयारण्य और टनकपुर स्थित ककराली गेट मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। चोरगलिया, जौलासाल, बूम, आवलाखेड़ा, दुर्गापीपल गेस्ट हाउस की अभी ऑफलाइन मोड पर बुकिंग की जा सकती है। नंधौर में इस वर्ष 21 वाहनों का पंजीकरण किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments