हल्द्वानी। जल जीवन मिशन के तहत नैनीताल जिले में 1100 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में कई मेगा योजनाओं का खाका खींचा गया है। मगर योजनाओं की हकीकत और सरकारी सिस्टम का हाल देखना है तो हल्द्वानी शहर में देख सकते हैं। यहां इंदिरानगर, गौजाजाली, दमुवाढूंगा, हरिपुर रतन सिंह और बजूनिया हल्दू में हजारों की आबादी वर्षों से पानी के इंतजार में है मगर रहनुमाओं की अनसुनी की वजह से अभी तक पेयजल संकट का कोई हल नहीं निकल पाया है।
अधिकारियों की लापरवाही से घरों में नहीं आता पानी
गौजाजाली, गणपति विहार, जोशी विहार और आम का बगीचा में 80 परिवार साल भर पानी का संकट झेलते हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते घरों में पानी नहीं आता है। पेयजल वितरण प्रणाली दुरुस्त करने की जरूरत है। कई बार शिकायत कर चुके हैं। विभाग टैंकर भेजकर खानापूर्ति कर रहा है, मगर घरों में पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। – रईस अहमद गुड्डू, पार्षद, वार्ड 59
निजी टैंकर से पानी खरीदकर गुजारा करते हैं लोग
हरिपुर रतन सिंह में 50 परिवार पिछले दो साल से पानी के संकट से जूझ रहे हैं। निजी टैंकर से पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ता है। जलसंस्थान साल में हजारों रुपये के बिल वसूल लेता है मगर नलों में पानी की एक बूंद नहीं टपकती। विभागीय अधिकारियों से फरियाद करते करते थक चुके हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर विभाग पानी नहीं दे सकता तो पेयजल के कनेक्शन काट दे। – पी राय चौधरी, हरिपुर रतन सिंह
गौला नदी से गाड़ी में ढोकर लाते हैं पानी
साबरी मस्जिद, नूरी मस्जिद, इंदिरानगर बरसाती, दुर्गा मंदिर इलाके में पांच हजार से अधिक आबादी वर्षों से पानी की किल्लत झेल रही है। इलाके में संकरी गलियां होने की वजह से जलसंस्थान के टैंकर भी नहीं पहुंच पाते। क्षेत्र के अधिकतर लोग गौला नदी में काम करते हैं। वहीं से अपने वाहनों और घोड़ा बुग्गी में ढोकर पानी लाते हैं। विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। – शकील सलमानी, इंदिरानगर
ट्यूबवेल बन रहा मगर पानी कब मिलेगा पता नही
बजूनिया हल्दू क्षेत्र में 50 परिवार दो साल से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सीएम पोर्टल में भी दर्ज कर चुके हैं। निजी टैंकर खरीदकर काम चलाना पड़ता है। विभाग टैंकर भेजता है लेकिन आबादी के हिसाब से यह नाकाफी साबित हो रहा है। ट्यूबवेल लगाया जा रहा है मगर इससे पानी कब मिलेगा कुछ पता नहीं है। – नरेंद्र सिंह बिष्ट, बजूनिया हल्दू
पेयजल संकट दूर करने के लिए बन रही योजनाएं
ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट दूर करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में पानी के संकट को दूर करने के लिए जल निगम की ओर से विभिन्न पेयजल योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिन इलाकों में पानी का संकट है वहां टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। – एसके श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता
छोटी मुखानी में ट्यूबवेल खराब होने से गहराया पेयजल संकट
हल्द्वानी। छोटी मुखानी में ट्यूबवेल खराब होने से क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। इलाके में पांच हजार से अधिक आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उजाला नगर में पिछले पांच दिनों से ट्यूबवेल की मोटर खराब है। पनियाली में ट्यूबवेल की केबल खराब होने से इलाके में पानी का गंभीर संकट बना हुआ है। दोनों इलाकों में दस हजार से अधिक आबादी पेयजल की किल्लत से जूझ रही है। स्थानीय लोगों ने जलसंस्थान के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव का कहना है कि पेयजल संकट से प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी बांट जा रहा है। ट्यूबवेल सुधारने के लिए टीम कार्य कर रही है। जल्द ही पेयजल व्यवस्था को सुचारु कर लिया जाएगा।
पेयजल के इंतजार में बीत गए बरस, रहनुमाओं को नहीं आया तरस
RELATED ARTICLES