अल्मोड़ा। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखने के लिए कायाकल्प की टीम निरीक्षण करने पहुंची। टीम ने वार्डों में पहुंचकर मरीजों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। बृहस्पतिवार को कायाकल्प की टीम चंपावत से अल्मोड़ा पहुंची। टीम ने जिला व जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रवीण भट्ट, गौरव पांडे और प्रेम भट्ट ने अपनी टीम के साथ अस्पताल की गतिविधियों की जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ड्रेसिंग कक्ष में मौजूद सभी उपकरण और साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, ब्लड बैंक, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, डायलिसिस रूम, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र, मेटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, प्रसूति कक्ष का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अस्पताल में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।
जिला अस्पताल व महिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंची कायाकल्प की टीम
RELATED ARTICLES