Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डकब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों चाहरदीवारी करने के निर्देश

कब्जा मुक्त कराई गई सरकारी जमीनों चाहरदीवारी करने के निर्देश

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कब्जामुक्त कराई गईं जमीनों पर चाहरदीवारी कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि इस काम में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। आयुक्त शुक्रवार को लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक कर रहे थे। बैठक में आयुक्त ने नगर निगम और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि हाल ही में सुद्धोवाला में तीन एकड़, कुआंवाला में 600 वर्गमीटर, डांडा लखौंड में तीन हेक्टेयर और मेहूंवाला में 10.50 वर्गमीटर जमीन कब्जामुक्त कराई गई। इस पर आयुक्त सुशील कुमार ने चाहरदीवारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इस काम में सीलिंग जरूर देख लें। जांच में यह भी देखा जाए कि दस्तावेजों में भूमि का जो प्रयोग है उसका वही प्रयोग हो रहा है या नहीं।
मृतक की जमीन बेचने के मामले में टीम करेगी जांच
मोहकमपुर खुर्द में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी जमीन बेच दी गई थी। वर्ष 2011 के इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। गढ़वाल आयुक्त ने इस प्रकरण में चिंता जाहिर की। उन्होंने एडीएम की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया है। इस टीम में एसडीएम सदर, एजी स्टांप, सीओ नेहरू कॉलोनी शामिल रहेंगे। मामले में जांच कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने लैंड फ्रॉड मामलों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। कहा कि यदि सरकारी कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments