Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डमर्चेंट नेवी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला पांच वर्ष...

मर्चेंट नेवी में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला पांच वर्ष बाद पकड़ा

रुद्रपुर। पांच वर्ष पहले आईटीआई थाना क्षेत्र में कनाडा मर्चेंट नेवी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पीड़ित से रुपये लेने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। आरोपित ने स्वयं को दिल्ली दूतावास का बड़ा अधिकारी बताया था। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सितंबर 2017 में गांव धीमरखेड़ा, आईटीआई निवासी अजहर हुसैन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि उसके साथ नौतन सिवान (बिहार) निवासी अमन दुबे ने कनाडा मर्चेंट नेवी में भर्ती कराने के नाम पर 1,80,000 रुपये की ठगी की थी। अमन ने स्वयं को दिल्ली दूतावास का एक बड़ा अधिकारी बताया और भर्ती का पूरा खर्च 7,50,000 रुपये बताया था।
अजहर को अमन से मिलाने में श्यामपुरम, आईटीआई निवासी एक युवक का हाथ था। अमन ने अजहर को दिल्ली बुलाकर उससे 1,80,000 रुपये हड़प लिए थे। इस दौरान अमन ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था। जब अजहर को होश आया तो उसने स्वयं को अपने घर में पाया था। इसके बाद से अमन फरार चल रहा था। हाल ही में आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी विजेंद्र शाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। काफी खोजबीन के करने के बाद पुलिस टीम को पता चला कि अमन बृहस्पतिवार को श्यामपुरम निवासी अपनी मौसी से मिलने के लिए आईटीआई आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने उसे आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। अमन ने बताया कि फरार होने के बाद वह गुजरात में नौकरी करने लगा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments