Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तराखण्डगर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रामनगर (नैनीताल)। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। सीने में तेज दर्द होने पर उसे अस्पताल लाया गया था। जस्सागांजा निवासी एलआईसी कार्यालय के संविदा कर्मी उमेश चंद्र की पत्नी ज्योति आर्य (27) के सीने में शुक्रवार सुबह 10 बजे तेज दर्द उठा। ज्योति सात माह की गर्भवती थी। आनन-फानन एंबुलेंस से उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, ज्योति सात माह की गर्भवती थी। इस पर नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा के समक्ष पंचनामा भरा गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता लगेगा। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति उमेश ने बताया कि उनकी पांच वर्षीय दिव्यांग पुत्री है।
बार सभागार में हुई शोक सभा
मृतका ज्योति अधिवक्ता गणेश चंद्र की भाभी थी। रामनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में रामनगर बार एसोसिएशन के सभाकक्ष में हुई शोकसभा में अधिवक्ता गिरधर सिंह बिष्ट, अरुण रौतेला, गणेश कुमार गगन, जीसी खोलिया, प्रदीप अग्रवाल, संतोष देवरानी, एमएस मेहता, अश्वनी लटवाल, सलीम खान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments