अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी महिला और पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। दोनों वर्गों में जीत दर्ज कर पिथौरागढ़ की टीम चैंपियन बनीं। विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रविवार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता के मुकाबलों का मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट और विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल खोलिया ने शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन एसएम भट्ट ने किया। ललित कुंवर, केदार सिंह, डॉ. भुवन तिवारी, जीवन प्रकाश, रजवंत कौर, पकंज कुमार, प्रदीप मेहता, मनोज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहां पर क्रीड़ा अधिकारी लियाकत अली खान, हरीश गोस्वामी, पुष्कर जमियाल, हरेंद्र प्रसाद, मनोज कनवाल, बलवंत दानू, कुलदीप उपाध्याय, प्रेम सिंह, डॉ. सरोज वर्मा, डॉ. ओम प्रकाश आदि थे।
ये रहे परिणाम
पुरुष वर्ग- पिथौरागढ़ के हर्षदीप, हर्षवर्धन जोशी, राहुल कुमार, सूरज चंद्र, हीरा, योगेश सिंह रावत ने स्वर्ण पदक जीता।
महिला वर्ग- पिथौरागढ़ की मोनिका मेहता, खुशी गुरुरानी, बीना बिष्ट, हिमानी वल्दिया, चांदनी बिष्ट ने स्वर्ण पदक जीता।
पिथौरागढ़ बना बॉक्सिंग प्रतियोगिता का चैंपियन
RELATED ARTICLES