काशीपुर। काशीपुर डिपो की अधिकांश बसों में फॉग लाइट नहीं है। ऐसे में यह बसें बिना फॉगलाइट के ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। कोहरे में इनके चालक सवारियों की जान संकट में डालकर बसें चला रहे हैं। सर्दी के सितम के साथ-साथ कोहरा शुरू हो गया है। सुबह-शाम और रात के कोहरे में चालकों को सड़क देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। इसके बाद भी काशीपुर डिपो की अधिकतर बसों में अभी तक फॉग लाइट नहीं लग सकी है। फॉग लाइटों को लगाने में हीलाहवाली हर साल की जाती है। कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों के आदेश आते हैं और समय निकल जाता है लेकिन फॉग लाइटें नहीं लग पाती हैं। इस साल भी यही हो रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर काशीपुर डिपो की अधिकतर बसों में फॉग लाइट लगी हुई नहीं मिलीं। पूछने पर चालक-परिचालकों ने बताया कि विभाग की ओर से अभी तक फॉग लाइट नहीं लगवाई गई हैं जबकि कोहरे में फॉग लाइटों की कमी महसूस होती है।