Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तराखण्डडीएसबी में प्रत्याशियों ने लगाई वादों की झड़ी, आज होगी परिणाम की...

डीएसबी में प्रत्याशियों ने लगाई वादों की झड़ी, आज होगी परिणाम की घड़ी

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में 24 दिसंबर को होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को परिसर में आम सभा हुई। इसमें प्रत्याशियों ने परिसर की समस्याओं का समाधान करने के लिए वादों की झड़ी लगा दी। इधर शनिवार को देर शाम चुनाव प्रत्याशियों की मेहनत का परिणाम जारी होगा। इससे पूर्व डीएसबी परिसर में मतदान होगा, जिसमें करीब 5300 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
दो वर्ष बाद प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में धारा 144 लगा दी गई है। शुक्रवार को अध्यक्ष प्रत्याशियों के साथ ही सचिव पद के प्रत्याशी राहुल नेगी, प्रिंस गड़िया, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी कुनाल आर्या, गौरव जोशी व देवराज राणा समेत विवि प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी दीपक कुमार दास व स्वाति जोशी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। वहीं छात्र उपाध्यक्ष पद पर निशांत वाल्मीकि, छात्रा उपाध्यक्ष में कंचन भट्ट, सांस्कृतिक सचिव सिमरन आनंद पांडे, कोषाध्यक्ष में संतोष कुमार आर्या, कला संकाय प्रतिनिधि कार्तिक रावत, विज्ञान संकाय सुमित मौर्य का निर्विरोध जीतना तय है। आम सभा में निदेशक प्रो. एलएम जोशी, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी आदि मौजूद रहे।
डीएसबी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बोले:-
हर कक्षा होगी डिजिटल मैं जीता तो प्रत्येक कक्षा को डिजिटल करवाएंगे। साथ ही ई-बुक और छात्र हितों के लिए काम करेंगे। इसके अलावा हमेशा छात्र हित के लिए संघर्ष किया जाएगा। – मोहित पंत, अभाविप
विद्यार्थियों के लिए फ्री वाईफाई का वादा हमारा परिसर मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। ऐसे में सर्वप्रथम पानी, साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था ठीक की जाएगी। साथ ही परिसर में फ्री वाईफाई समेत अन्य बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए कार्य किए जाएंगे। – शुभम बिष्ट, निर्दलीय
काउंसलर समेत ई-बुक सिस्मट होगा प्रभावी परिसर में काउंसलर, ई-बुक समेत छात्र हित प्राथमिकता रहेगी। छात्रावासों में हर माह निरीक्षण और विद्यार्थियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। छात्र हितों में कार्य होंगे, ताकि छात्रों को दिक्कतें न हों। – शुभम कुमार, निर्दलीय

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments