Monday, August 18, 2025
Homeउत्तराखण्डहरीश रावत ने खेला सियासी फुटबॉल, राहुल गांधी को मेस्सी और खड़गे...

हरीश रावत ने खेला सियासी फुटबॉल, राहुल गांधी को मेस्सी और खड़गे को बताया एमबापे

फीफा वर्ल्ड कप का रोमांचक फाइनल मुकाबला हर किसी के लिए यादगार बना। रोमांच से भरपूर रहे इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों का नाम लोगों की जुबां पर चढ़ा है। एक बार फिर इस वर्ल्ड कप की यादें ताजा हो गई है। इस बार यह चर्चा राजनीति वजह है। जी हां, फीफा वर्ल्ड कप में जिस तरह से अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी और फ्रांस के खिलाड़ी कायलिन एमबापे की चर्चा हुई, उसी तरह अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को दिखाया गया है। और यह नाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता हरीश रावत की वजह सुर्खियों में आए हैं।
पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें राहुल गांधी को मेसी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एमबापे बताते हुए उन्होंने लिखा है कि और ये कमाल है कि यहां दोनों एक ही टीम में हैं। हरीश रावत द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई इस तस्वीर में राहुल अर्जेंटीना और खरगे फ्रांस की फुटबाल जर्सी में दिखाए गए हैं। रावत की इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments