Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर एसडीएम को खनन माफिया ने किया कुचलने का प्रयास

काशीपुर एसडीएम को खनन माफिया ने किया कुचलने का प्रयास

काशीपुर। क्षेत्र में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं। एक माफिया ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। समय से गाड़ी से उतर जाने के चलते एसडीएम बाल-बाल बच गए। घटना की रिपोर्ट क्रेटा गाड़ी नंबर के आधार पर कोतवाली में दर्ज की गई है। प्रथम दृष्ट्या मामला सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में दर्ज हुआ है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह के चालक दीपक कुमार पुत्र प्रेम सिंह ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि 22 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे जैतपुर कुंडेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन की चेकिंग चल रही थी। तभी कुछ लोग एक गाड़ी से एसडीएम की गाड़ी का पीछा करते दिखाई दिए। खनन के कुछ वाहन भी दिखाई दिए। वाहनों की जांच के लिए एसडीएम अपनी गाड़ी से उतरने लगे। उसी समय मौके पर पहले से रुकी क्रेटा गाड़ी के चालक ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर में एसडीएम बाल बाल बच गए।
टक्कर मारने के बाद क्रेटा गाड़ी का चालक गाड़ी लेकर भाग गया लेकिन गाड़ी का नंबर चालक ने नोट कर लिया। गाड़ी का नंबर यूके 18पी-9899 था। घटना की सूचना कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज को दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर क्रेटा गाड़ी के चालक के खिलाफ धारा 186, 353 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसडीएम ने बताया कि लगातार क्षेत्र से ओवरलोडिंग की शिकायत मिल रही थी। अवैध खनन की रोकथाम के लिए बीते दिनों चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं। अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
अधिकारियों की लोकेशन पर माफिया रखते हैं नजर
काशीपुर। प्रशासनिक अधिकारी बताते हैं कि काशीपुर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बड़े पैमाने पर खेला जाता है। यह खेल काफी पुराना है। कई बार तो पुलिस को भी माफिया इस खेल में अपने साथ मिला लेते हैं। इसके बाद बड़े अधिकारियों की लोकेशन पर नजर रखते हैं। अधिकारी के आवास से लेकर कार्यालय तक माफिया के फील्डर मुस्तैद रहते हैं। अगर रात के समय भी अधिकारी अपने आवास से बाहर निकलता है तो माफिया को पता चल जाता है और वह कुछ समय के लिए अवैध खनन बंद कर देते हैं। अधिकारियों की लोकेशन साझा करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए गए हैं। इन ग्रुपों में अधिकारियों की लोकेशन व अन्य जानकारी साझा की जाती रहती है। इन ग्रुपों में खनन माफिया या फिर उनके लोग ही जुड़े होते हैं। अन्य किसी को इस ग्रुप से नहीं जोड़ा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments