Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डबरेली के अंशु-सौरभ ने 8-2 से उत्सव-जगदीश को हराकर फाइनल में किया...

बरेली के अंशु-सौरभ ने 8-2 से उत्सव-जगदीश को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

रुद्रपुर। एचएसवी टेनिस ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच जीतकर 18 से 35 आयु वर्ग के युगल वर्ग के इवेंट में बरेली के अंशु, सौरभ ने रुद्रपुर के उत्सव और जगदीश को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। शुक्रवार को जाफरपुर गांव स्थित हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज एकेडमी में पहले दिन नॉकआउट और सेमीफाइनल मैच खेले गए। 55 प्लस इवेंट मुकाबले में हल्द्वानी के अमित जोशी और एचके पांडेय ने 8-7 के स्कोर से यशपाल अरोरा और पीके गुप्ता को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। 35 से 45 आयु वर्ग इवेंट में अलीगढ़ के फरहान और फैज हबीद ने 8-4 के स्कोर से अमर जगाती और पूरन सिंह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बाबर जेदी और दानिश महमूद ने 8-2 के स्कोर से आशीष बिष्ट और डॉ. ठाकुर सिंह को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले एकेडमी का शुभारंभ डीएम युगल किशोर पंत और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता ने किया। आईओए के पूर्व महासचिव राजीव मेहता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की एकेडमी से खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है। स्पर्धा में नैनीताल, रामनगर, हरिद्वार, बरेली, मेरठ समेत अन्य स्थानों से कुल 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह, प्रदीप बंसल, नरेश गुप्ता, जगदीश बिष्ट, असिम बेग, डॉ. रितेश, संदीप अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, मोहन शर्मा, सुनील पंत आदि थे।
गांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेनिस कोर्ट ने जगाई आस
रुद्रपुर। जाफरपुर गांव में खिलाड़ियों को शहर से भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगीग। हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज एकेडमी में लॉन टेनिस खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन और अंतरराष्ट्रीय एकेडमियों की तरह सतह वाला कोर्ट बनाया गया है। एकेडमी ने तय किया है कि आगामी ओलंपिक के लिए यहां से विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार किया जाएगा। ग्रामीण खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जाफरपुर में चार एकड़ में बनी हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज एकेडमी में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रशिक्षण के साथ ही कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। एकेडमी में स्कवैश, बैडमिंटन, फुटसल, क्रिकेट, स्वीमिंग के साथ ही विश्वस्तरीय जिम भी बनाने की तैयारी है। एचएसवी एकेडमी के हेमंत सिंघल ने बताया कि गांव में खिलाड़ियों को खेल की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में ये एकेडमी खिलाड़ियों के लिए कारगर साबित होगी। लॉन टेनिस के दक्ष और अनभवी कोच की देखरेख में बच्चे अपने खेल को निखारेंगे।
प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोर्ट
हेमंत सिंघल ने बताया कि संभवता जाफरपुर गांव में बना अंतरराष्ट्रीय स्तर का लॉन टेनिस का कोर्ट प्रदेश में पहला होगा। ग्रीन सेट यूरोपियन कंपनी ने इस कोर्ट को तैयार किया है। आठ सतह वाले इन चार कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की लॉन टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होंगी। ग्रामीण अंचलों के होनहार खिलाड़ियों को निशुल्क लॉन टेनिस खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि खिलाड़ियों में लॉन टेनिस को लेकर रुचि बढ़ सके।
एकेडमी में स्वास्थ्य शिविर का भी हुआ आयोजन
रुद्रपुर। हिमालयन स्पोर्ट्स विलेज एकेडमी में खिलाड़ियों व उनके परिवार वालों की स्वास्थ्य जांच भी की गई। विशेषज्ञों ने शिविर में पहुंचे लोगों की बीपी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि की जांच की। खेल के साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगने पर खेल प्रेमियों ने एकेडमी के लोगों की प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments