Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डमहिला डिग्री कॉलेज में फिर से एबीवीपी का परचम

महिला डिग्री कॉलेज में फिर से एबीवीपी का परचम

हल्द्वानी। कुमाऊं के एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज में एबीवीपी ने जीत दर्ज की है। यहां एबीवीपी ने इतिहास दोहराया है। इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की शिवानी कार्की ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उनको 492 वोट मिले जबकि एनएसयूआई की रिंकी कुमारी को केवल 149 वोट ही मिल पाए। शिवानी ने 343 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। एबीवीपी की वैष्णवी 442 वोट पाकर उपाध्यक्ष बनीं। उनकी प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई की आयुषि सिंह को 154 वोट मिले। सचिव पद पर एबीवीपी की अंजली को 409 वोट मिले जबकि एनएसयूआई की हरिप्रिया राणा को 205 वोट ही मिल पाए।
संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की पूजा बिष्ट 459 वोट लाकर जीती जबकि वहीं एनएसयूआई की उमरा सैफी को 141 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद एबीवीपी की सुनैना कार्की को 451 तो वहीं एनएसयूआई की बबिता पिमोली को 162 वोट मिले। सांस्कृतिक सचिव पद पर कविता परगाईं को 358 वोट मिले। उनकी निकटम प्रतिद्वंद्वी रिंकी बिष्ट को 229 वोट मिले। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर एबीवीपी की भावना कांडपाल को 369 वोट जबकि प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई की आकांक्षा बगड्वाल को 234 वोट मिले। कला संकाय प्रतिनिधि पर पहले नंबर पर एबीवीपी की इंदिरा दिव्यदर्शनी को 231 और दूसरे नंबर पर रहीं एनएसयूआई की बबीता को 62 वोट ही मिल सके। वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि में एनएसयूआई की रिया पलड़िया को 103 और एबीवीपी को निकिता जोशी को 66 वोट ही मिल पाए। विज्ञान संकाय प्रतिनिधि में एबीवीपी की पूजा बिष्ट निर्विरोध निर्वाचित हुईं। महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित और निर्वाचन अधिकारी एके श्रीवास्तव ने चुनाव परिणाम घोषित किए।
468 लोगों ने किया नोटा का इस्तेमाल
हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव में नोटा का भी इस्तेमाल हुआ है। छात्र और छात्राओं ने खुलकर ये बताया कि उन्हें कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं है। महिला डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर 25, उपाध्यक्ष पद पर 69, सचिव पद पर 57, संयुक्त सचिव पद पर 71, कोषाध्यक्ष पद पर 59, सांस्कृतिक सचिव पद पर 84, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर 68, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर 20 और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर 15 लोगों ने मताधिकार में नोटा का इस्तेमाल किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments