क्रिसमस के मौके पर रविवार को दून के एक मॉल में ऐसी भीड़ उमड़ी कि पुलिस को उसे बंद कराना पड़ा। मॉल को इस कदर सजाया गया था कि लोगों के कदम यहां आकर ठहर जा रहे थे। बढ़ती भीड़ के चलते कोई हादसा न हो, इसलिए पुलिस ने यह कदम उठाया। क्रिसमस पर दून में राजपुर रोड और आसपास के मॉल में जबरदस्त सजावट की गई थी। यहां कई वस्तुएं और कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। इन्हीं से एक है हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल। हाल ही में बने इस मॉल में रविवार को सबसे ज्यादा सजावट देखने को मिली। इसी का नतीजा था कि जो एक बार यहां से गुजरता तो फिर सेल्फी लिए बगैर आगे नहीं बढ़ता। देखते ही देखते यहां ऐसी भीड़ उमड़ी कि जितने लोग मॉल के अंदर थे, उससे ज्यादा बाहर नजर आने लगे।
शाम होते-होते स्थिति और बिगड़ने लगी। जिस पर पुलिस ने शाम करीब साढ़े सात बजे मॉल के दरवाजे लोगों के लिए बंद कर दिए। हालांकि, बाहर खड़े लोग अंदर जाने की जिद करने लगे, ऐसे में वहां पर पुलिस फोर्स को भी तैनात करना पड़ा। पुलिस अधिकारी देर रात तक लोगों को समझाने में लगे हुए थे। वहीं, सड़कों पर यातायात भी बेकाबू हो रहा था। जिसे व्यवस्थित करने में पुलिस के पसीने छूट गए।
सीएम आवास मार्ग किया वन वे
दिलाराम से सीएम आवास जाने वाली सड़क पर ही सेंट्रियो मॉल स्थित है। यहां पर दोपहर से ही वाहनों की संख्या बढ़ने लगी थी। स्थिति बिगड़ते देख शाम को इस मार्ग पर सीएम आवास की तरफ वन वे कर दिया गया। लोगों से पुलिस ने अपील की कि वे वाहन पुलिंग कर घूमने निकलें।
मसूरी में 70 फीसदी होटल पैक
मसूरी में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली। वीकेंड और क्रिसमस एक साथ होने के कारण भारी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया। इससे शहर में चारों ओर रौनक देखने को मिली और होटल भी 70 फीसदी तक पैक रहे। हालांकि, इस दौरान शहर में व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आया। शहर के होटलियर आशीष गोयल ने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
राजपुर रोड पर कई यूटर्न बंद कराने पड़े
राजपुर रोड पर सबसे बड़े मॉल पैसिफिक में भी कई कार्यक्रमों का आयोजित किया गया था। क्रिसमस के मौके पर यहां आने वालों की संख्या भी हजारों में थी। ऐसे में राजपुर रोड पर अचानक यातायात का दबाव बढ़ गया। इसे देखते हुए राजपुर रोड पर कई यूटर्न को बंद कराना पड़ा। यातायात प्रबंधन के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ थाने चौकियों की पुलिस को भी लगाया गया था। सड़कों पर जाम की स्थिति को देखते हुए कई यूटर्न को बंद कर दिया गया था। सेंट्रियो मॉल के बाहर या अंदर कोई भी हादसा हो सकता था। ऐसे में समय रहते मॉल को लोगों के लिए बंद करा दिया गया। – अक्षय प्रह्लाद कोंडे, एसपी ट्रैफिक
क्रिसमस पर उमड़ी इतनी भीड़ कि पुलिस को बंद कराना पड़ा मॉल, मसूरी में 70 फीसदी होटल पैक
RELATED ARTICLES