काशीपुर। सुराज दिवस पर अधिकारियों ने गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। सभी विभागों से संबंधित सिर्फ नौ शिकायतें आईं जिनमें से पानी, बिजली, सफाई आदि की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। राजस्व विभाग से संबंधित कोई शिकायत नहीं आई। तहसीलदार ने झाड़ू लगाकर मानपुर गांव में सफाई अभियान चलाया। रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत कुंडेश्वरी में चौपाल लगाई। इस दौरान बिजली, पानी, सफाई की समस्याएं आईं। तहसीलदार यूसुफ अली ने ग्राम मानपुर में चौपाल लगाई। इसमें सड़क, खेल मैदान, नाली में पानी की निकासी और नंदा देवी कन्या धन योजना की शिकायतें आईं। तहसीलदार ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। नंदा देवी कन्या योजना के लिए सूची तैयार करने के लिए कहा। कहा कि सूची तैयार होने के बाद सत्यापन कराया जाएगा। उसके बाद पात्र छात्राओं को इसका लाभ दिलाया जाएगा। चौपाल के बाद तहसीलदार ने झाडू लगाकर महिलाओं के साथ सफाई अभियान भी चलाया। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने ढकिया कला, सहायक निदेशक मत्स्य ने गोपीपुरा, ईई सिंचाई ने बांसखेड़ा खुर्द, ईई जल संस्थान ने ग्राम कटैया में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं।
25 केएसपी 20 मानपुर गांव में झाड़ू लगाते तहसीलदार यूसुफ अली।
बाजपुर। डीएम के निर्देश पर स्वराज दिवस पर एसडीएम आरसी तिवारी ने गांव चकरपुर पंचायत घर और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने गांव बेरिया दौलत स्थित सामुदायिक भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणोें से समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की। गांव चकरपुर में जल जीवन मिशन के तहत ओवर हैंड टैंक निर्माण जल्द कराने, अंडर पास जलभराव, राशन कार्डों का सर्वे कराने, कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि उपलब्ध कराने आदि की समस्याएं आईं। वहां राजस्व निरीक्षक सुमती पाल, पटवारी आशीष चौहान, जसवीर सिंह, सुनील प्रजापति, दलजीत पाल, अजय पाल, मेवाराम आदि थे। इधर गांव बेरिया दौलत में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, पर्यावरण जलभराव, बौर जलाशय को पर्यटन की तर्ज पर विकसित करने सहित कई समस्याओं पर मंथन किया गया। मौके पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, राजस्व निरीक्षक धन सिंह, पटवारी इसराइल आदि थे।
अधिकारियों ने गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
RELATED ARTICLES