Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डकोहरे के साथ अब सर्द हवाएं ढा रहीं सितम

कोहरे के साथ अब सर्द हवाएं ढा रहीं सितम

काशीपुर। नगर में सर्दी का सितम कोहरे के बीच सर्द हवाओं के चलते बढ़ गया है। शनिवार रात को तापमान काफी कम रहा। रविवार सुबह से लेकर शाम तक कड़ाके की सर्दी रही। दिन-ब-दिन लुढ़कते तापमान ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। ऐसे में बेघर लोग परेशान हैं तो इन्हें ठंड से बचाने के लिए सरकारी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। खुले आसमान के नीचे जीवन-यापन करने वालों की समस्याएं बढ़ गई हैं। हाड़ कंपा रही सर्द हवा के आगे रविवार को धूप बेअसर रही। शनिवार रात का तापमान भी लुढ़ककर 08 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। उधर, प्रशासन की ओर से लोगों को ठंड से बचाव के प्रयास नहीं दिख रहे हैं। क्षेत्र में मौसम ने एकाएक करवट बदली है और सर्द हवा से गलन भरी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रतिदिन पारा तेजी से लुढ़क रहा है। लोगों को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अहसास हो रहा है। रविवार को जबरदस्त ठंड हो जाने की वजह से लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा और जल्द बाजार बंद हो गए। सुबह की सैर पर निकलने वाले लोग कम नजर आए। सूर्योदय के बाद जैसे-जैसे सूर्य का तेज बढ़ता गया वैसे-वसे ठंड में कुछ कमी का अहसास होने लगा। वहीं शाम होते-होते फिर से ठंड का कहर शुरू हो गया। लोग सर्दी से बचाव के लिए चाय, पकौड़ों का आनंद लेते दिखाई दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments