Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डकुलपति सचिवालय और सुशासन उत्प्रेरण केंद्र का शुभारंभ

कुलपति सचिवालय और सुशासन उत्प्रेरण केंद्र का शुभारंभ

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में सुशासन दिवस पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कुलपति सचिवालय और सुशासन उत्प्रेरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी को सुशासन दिवस और क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने बताया कि विवि में गुड गवर्नेंस जरूरी है। इसके लिए कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, विश्वास, अभियंत्रीकरण बेहद आवश्यक है।
डीन सीएबीएम व निदेशक सुशासन उत्प्रेरण केंद्र डॉ. आरएस जादौन ने बताया कि सुशासन उत्प्रेरण केंद्र के तीन प्रमुख अंग पीएमईए, ई.गवर्नेंस व एआरपीजी हैं। निदेशक प्रशासन आशीष भट्गई ने कहा कि इस केंद्र के मूल में कार्य में पारदर्शिता लाना और समय सीमा के भीतर कार्य संपन्न कराना होना चाहिए। इसके लिए कर्मचारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस अवसर पर नियंत्रक धरम सिंह बोनाल, सीएबीएम की डॉ. रितिका भट्ट, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. निर्देश कुमार सिंह, डॉ. स्नेहा दोहरे, जीएस पटवाल, एएस फर्स्वाण, गंगा दत्त समेत कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments