खटीमा। तहसील प्रशासन की ओर से ग्राम सभा जमौर में लगाए गए चौपाल में ग्रामीणों ने लावारिस पशुओं से निजात दिलाने, कूड़ा निस्तारण, राशन कार्डों की जांच, स्ट्रीट लाइट लगाने, खेल के मैदान आदि मुद्दों को उठाया। तहसीलदार ने चौपाल में आई समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। रविवार को तहसीलदार शुभांगिनी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने ग्राम सभा जमौर के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चौपाल में जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लावारिस पशुओं की संख्या पर चिंता जताते हुए इनसे निजात दिलाने, इकरार अहमद ने जल संस्थान के अधिक बिल आने, विद्यावती ने खाद्य सुरक्षा का राशन कार्ड बनाने, विमला ने पति का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने की मांग की।
आशा कार्यकर्ता ने वोटर लिस्ट में एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग जगहों पर होने से लोगों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। सूर्य प्रताप सिंह बंटी ने राशन कार्डों के जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने में भारी अनियमितता बरती गई है। खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लोगों को एपीएल राशन कार्ड दिया गया है जबकि सुविधा संपन्न लोगों का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया गया है। बंटी ने कूड़ा निस्तारण, सरकारी भूमि का चिह्नीकरण कर सार्वजनिक उपयोग के लिए दिए जाने की मांग की। गुजर बस्ती के लोगों ने शौचालय का निर्माण कराने और बिजली पोल लगाने, जमौर पेट्रोल पंप से बंडिया पुलिया तक बाईपास मार्ग का निर्माण कराने तथा पानी के नए कनेक्शन में अधिक बिल आने की शिकायत की। तहसीलदार शुभांगिनी ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण जल्द कराने का आश्वासन दिया। वहां ग्राम प्रधान इशरत जहां, शमीम अख्तर, ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रकला, पटवारी हंसू लाल, सुनीता देवी, जैबूनिशा, सुशीला देवी, मुस्तर शाह, रईस अहमद, अनीस अहमद, कासिम, अभिषेक सिंह आदि थे।
तहसीलदार ने जमौर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
RELATED ARTICLES