बाजपुर। साप्ताहिक बाजार के चलते मुख्य मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसी एंबुलेंस को पुलिस ने निकाला। फुटपाथ पर लगे फड़ व्यवसायियों और ई-रिक्शा चालकों को खदेड़ा। नगर के शहीद भगत सिंह चौक से लेकर ब्लॉक दफ्तर तक मुख्य मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति रही। सोमवार को ब्लॉक दफ्तर के सामने एक मैदान में साप्ताहिक बाजार लगता है। सड़क किनारे फुटपाथ पर लोग फड़ लगा लेते हैं। शेष जगह पर ई-रिक्शा खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। शहर प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी ने टीम के साथ हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर खड़े सात ई-रिक्शों को कोतवाली लाकर खड़ा कर दिया। करीब तीन घंटे बाद हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के चलते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुए साप्ताहिक बाजार के ठेकेदार दिनेश भारती पर दस हजार का कोर्ट का चालान किया गया है। मुख्य मार्ग से साप्ताहिक बाजार को हटाने के लिए नगर पालिका ईओ को लिखा जाएगा।
मुख्य मार्ग पर दिनभर जाम से जूझते रहे शहरवासी
RELATED ARTICLES