Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डशिवालिक के बच्चों ने वार्षिक खेल में किया शानदार प्रदर्शन

शिवालिक के बच्चों ने वार्षिक खेल में किया शानदार प्रदर्शन

काशीपुर। शिवालिक नगर नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट एकेडमी की ओर से वार्षिक खेल उड़ान जस्ट फॉर गेम्स-2022 का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोमवार को स्कूल प्रांगण में 100 मीटर दौड़, रिले दौड़ का आयोजन किया गया। वंडर बीट्स, योगा, द इंटरनल एवं एक्सटर्नल हीलर, स्प्रिचुअल फिटनेस ऑफ इंडिया, प्रोमिसिंग किड्स ऑफ इंकडेबिल इंडिया, बीट्स ऑफ टूगेदरनेस, गो ग्रीन ग्रो ग्रीन, ये वक्त हमारा आदि प्रस्तुत किए। देवभूमि उत्तराखंड की एक झलक कार्यक्रम की झांकी प्रस्तुत की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, विशिष्ट अतिथि प्रादेशिक को-ऑपरेटिव अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, विद्यालय प्रबंध निदेशक बसंत बल्लभ भट्ट, प्रधानाचार्य कवींद्र सिंह डसीला ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय संरक्षक लोकमणि भट्ट ने मुख्य अतिथि और निदेशक ने विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया। एसिड अटैक विक्टिम कविता बिष्ट को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। वहां उमा डसीला, भूमिका जोशी, आशीष पंचोली, गवर्नर अवार्ड प्राप्त नमिता पंत, ममता भट्ट, नैना जोशी, भरत सिंह बिष्ट, मोहम्मद जावेद, प्रदीप सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर मिश्रा, धीरज पांडेय, प्रमोद भट्ट आदि मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments