Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डकोरम पूरा होने के बावजूद बैठक स्थगित किए जाने के विरोध में...

कोरम पूरा होने के बावजूद बैठक स्थगित किए जाने के विरोध में बीडीओ के खिलाफ बीडीसी धरने में बैठै

खटीमा। क्षेत्र समिति के सदस्यों ने 24 दिसंबर की बीडीसी बैठक स्थगित करने के विरोध में ब्लॉक परिसर पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी असित आनंद को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक नियम विरुद्ध स्थगित की है। ज्येष्ठ प्रमुख प्रवीन सिंह बिष्ट (पिंटू) ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख की गैरमौजूदगी में अध्यक्षता ज्येष्ठ प्रमुख की होती है। नियमत: वह ज्येष्ठ प्रमुख की अध्यक्षता में सदन चल सकती है। 24 दिसंबर को 14 सदस्यों के बहिर्गमन के बाद मौजूद 26 बीडीसी सदस्यों ने नियमानुसार उन्हें अध्यक्षता के लिए नामित किया था। इसके बावजूद बीडीओ असित आनंद ने बैठक स्थगित कर दी।
बीडीसी सदस्यों के धरना-प्रदर्शन के दौरान बीडीओ आनंद वह परिसर से बाहर जाने लगे लेकिन सदस्यों ने उनके वाहन को बाहर नहीं निकलने दिया। धरना देने वालों में ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, सपना देवी, रविता देवी, गुरमीत सिंह, ललिता देवी, पूजा, मानवती, दीपा कुमार, मनप्रीत कौर, कैलाश चंद, भाग्यश्री देवी, निर्मला देवी, दान सिंह राणा, मिथुन राणा, सुरेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, रोशन सिंह, राजू सोनकर, नवीन जोशी, शशि राणा, अनिल कुमार आदि थे। निर्वाचित सदस्यों के तीन सदस्यों की भूमिका क्षेत्र समिति अध्यक्ष के तौर पर रहनी थी। समिति के तीनों ही सदस्य बैठक निरस्त कर चले गए। ऐसी स्थिति में बैठक की कार्यवाही संभव नहीं थी। – असित आनंद, खंड विकास अधिकारी खटीमा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments