खटीमा। सीनियर सिटीजन सोसायटी का सातवां वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया। सोसायटी सदस्यों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा को सौंपा और कार्रवाई की मांग की। सिटी कॉन्वेंट के सभागार में सोसायटी अध्यक्ष विरेंद्र टंडन की अध्यक्षता में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी उमाशंकर विशिष्ट अतिथि रहे। सिटी कॉन्वेंट के छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। सीनियर सिटीजन सोसायटी के पदाधिकारियों ने नौ सूत्री समस्याओं के समाधान के लिए नानकमत्ता के विधायक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भूमि उपलब्ध करवा कर उसमें हॉल निर्माण कराने की मांग की। अक्षम एवं असहाय वृद्धजनों के लिए एक आश्रम खोलने, वृद्धजनों को बैंक से ऋण उपलब्ध कराने की मांग की। समस्याओं को लघु नाटिका से प्रस्तुत किया गया। 103 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक कन्हैया लाल को सम्मनित किया। संचालन जुहेर अब्बास ने किया। वहां सितारगंज अध्यक्ष त्रिलोकी अरोड़ा, जनक सिंह, डीएस परिहार, आईडी कोटिया, भजन लाल गंगवार, एनएस ऐर, रामस्नेही मिश्रा, मदन सिंह राणा, केसी जोशी, डीके जोशी, बीसी जोशी, डीसी तिवारी, हंसा दत्त, मोहन चंद्र उपाध्याय, एमएस रावत, जेसी भट्ट, जेडी ओझा, ओपी राणा, कृष्णा नेगी आदि थे।
समस्याओं के समाधान के लिए विधायक राणा को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES