Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डभीमताल में नौकायन और चाय बगान में सैलानियों ने ली सेल्फी

भीमताल में नौकायन और चाय बगान में सैलानियों ने ली सेल्फी

नैनीताल/भीमताल/भवाली। सप्ताहांत के बाद सोमवार को भी नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल समेत तमाम पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग, जीप लाइन, नौकायन का लुत्फ उठाया और श्यामखेत चाय बागान में सेल्फी ली। नैनीताल में सुबह से शाम तक पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की आवाजाही रही। सैलानियों ने नौकायन और घुड़सवारी की। शाम चार बजे बाद मालरोड, पंतपार्क, बोट स्टैंड, जूम लैंड, चाट बाजार, न्यू पालिका बाजार, तिब्बती मार्केट, मल्लीताल बड़ा बाजार में सैलानियों की भीड़ नजर आई। विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने नयना देवी मंदिर और गुरुद्वारे में मत्था टेका। बारापत्थर में घुड़सवारी की। सैलानियों ने चिड़ियाघर में भी वन्यजीवों के दीरार किए।
भीमताल में पर्यटन कारोबारियों ने थर्टी फर्स्ट तक सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई है। सोमवार को लखनऊ से परिवार के साथ भीमताल घूमने पहुंचे प्रवीण राय ने बताया कि वह पहली बार यहां आए हैं। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य ने उन्हें बहुत आकर्षित किया है। नौकायन के साथ ही कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद उन्हें और परिवार को पसंद आया। सैलानी रामगढ़, मुक्तेश्वर और भवाली भी घूमने पहुंचे। उन्होंने कैंची बाबा नीब करौरी महाराज और घोड़ाखाल में गोल्ज्यू देवता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सैलानियों ने श्यामखेत के चाय बागान पहुंचकर पहाड़ी हर्बल चाय की जानकारी ली। चाय खरीदी और बागान में सेल्फी ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments