पुरोला धर्मांतरण मामले में एक स्थानीय रसूखदार के भाई का नाम भी जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि वह धर्मांतरण के आरोपियों से जुड़े कुछ लोगों के साथ मिला हुआ है। इस काम में पैसे का बहुत बड़ा खेल उसके जरिये भी हुआ है। हालांकि, अभी पुलिस जांच में इसका नाम सामने नहीं आया है। कुछ दिन पहले उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र के गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। जांच में पाया गया था कि धर्मांतरण कराने के लिए मसूरी से एक चर्च के पादरी को बुलाया गया था। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद किया है। पुलिस अभी इसमें और लोगों के नाम भी जोड़ सकती है।
इसमें एक रसूखदार के भाई का नाम भी जुड़ रहा है। सूत्रों के मुुताबिक यह व्यक्ति धर्मांतरण कराने वालों का खैर ख्वाह है। वह इनके एक संगठन का भी लेखा जोखा रखता है। सूत्रों के मुताबिक इस व्यक्ति के पास यहां के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ढूंढने की जिम्मेदारी है। इसके बाद उन्हें पैसे बांटने का काम भी यही व्यक्ति करता है। हालांकि, पुलिस की चार दिन की जांच में अभी इस व्यक्ति का नाम सामने नहीं आ सका है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस व्यक्ति की जांच भी की जा रही है। यदि इस व्यक्ति का कोई हाथ हुआ तो इसे भी नामजद कर कार्रवाई की जाएगी। रसूखदार के इस भाई के नाम की चर्चा क्षेत्र और राजधानी के कुछ लोग भी कर रहे हैं। इन सब पहलुओं को ध्यान में रखकर ही पुलिस जांच कर रही है।
पुरोला धर्मांतरण मामले में जुड़ रहा एक रसूखदार के भाई का नाम, अब तक सात लोग नामजद
RELATED ARTICLES