रुद्रपुर। भारत सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन अब एक क्लिक पर आंगनबाड़ी केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी कर पाएगा। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र खुले होने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बच्चों की मौजूदगी की जानकारी मिल सकेगी। सोमवार को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कुमाऊं के बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर व कर्मचारियों की पोषण ट्रैकर मोबाइल एप कार्यशाला का आयोजन किया गया। पोषण ट्रैकर टीम प्रबंधक अंकित वालिमान ने बताया कि पोषण ट्रैकर एप में अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हिंदी, अंग्रेजी, मराठी समेत 22 क्षेत्रीय भाषाओं में डाटा फीड कर सकती हैं। कार्यकर्ताओं को एप में हर जानकारी भरनी होगी जो वह लिखित रूप से 11 रजिस्टरों में भरती हैं। प्रबंधक हेमंत सती ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से एप में बच्चों व गर्भवती महिलाओं की हर गतिविधि का ब्योरा भरना होगा। वहां पर बाल विकास निदेशालय से सुरेंद्र बिष्ट, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, नीलम नाथ, लीला परिहार आदि थे।
एप में सभी लाभार्थियों का डाटा होगा ऑनलाइन फीड
रुद्रपुर। पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से ही सुपरवाइजर, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का डाटा चेक करेंगे। एप में आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का वजन, होम विजिट रिपोर्ट, आधार से पंजीकृत लाभार्थी, प्री-स्कूल की प्रतिदिन गतिविधि, टीएचआर वितरण, बच्चों को दिए जाने वाले स्नैक्स का रिकॉर्ड सभी डाटा ऑनलाइन फीड किया जाएगा।
अब एक क्लिक से होगी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी
RELATED ARTICLES