Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डलीची का उत्पादन कम होने की आशंका

लीची का उत्पादन कम होने की आशंका

काशीपुर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विशेषज्ञों ने उद्यान संचालकों को बागों के प्रबंधन व कीटों से बचाव की जानकारी और कीटों को मारने के लिए नीम बेस (ऑर्गेनिक) दवा का छिड़काव करने की सलाह दी। वहीं उद्यान संचालकों ने लीची पेड़ों में नर फूल संख्या अधिक होने से लीची उत्पादन कम होने की आशंका जताई। कुंडेश्वरी मार्ग जैतपुर स्थित विष्णु फार्म में उद्यान संचालकों की बैठक हुई। इसमें पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. एके सिंह, कीट विशेषज्ञ डॉ. पूनम, लीची विशेषज्ञ डॉ. सतीश ने उद्यानों के रखरखाव, कीटों से बचाव की जानकारी दी। डॉ. सिंह ने सघन बागवानी पर जोर देकर कहा कि शुरू से ही पौधों की कटाई छंटाई की जाए। इससे पौधों का अनावश्यक फैलाव नहीं होगा।
कीट विशेषज्ञ डॉ. पूनम ने कहा बागों में कीटों से रोकथाम के लिए ऑर्गेनिक नीम बेस दवाओं का प्रयोग करने की सलाह दी, जिससे मित्र कीट न मारें। लीची विशेषज्ञ डॉ. सतीश ने कहा लीची के फलों में कीट लगने की संभावना रहती है। इसकी रोकथाम के लिए लीची पर फल आने पर गुच्छों पर बैग लगाए जाएं। इससे लीची फल कीड़ों से सुरक्षित रहेंगे। उद्यान संचालकों ने बैग के बाजार में उपलब्ध नहीं होने की बात कहते हुए पंतनगर विवि बैग उपलब्ध कराने की मांग की। उद्यान संचालक स्वेतांशु चतुर्वेदी ने बताया इस साल लीची के पेड़ों पर फूल तो बहुत आए हैं, लेकिन नर फूलों की संख्या अधिक है, जिससे लीची का उत्पादन कम होने की आशंका है। विशेषज्ञों की टीम ने विष्णु फार्म का भ्रमण किया। दीप बेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अरुण भक्कू, निमिष अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, प्रगट सिंह, महेश अग्रवाल, तनुज आदि थे।
गन्ना किसानों को उन्नत गन्ना प्रजातियों दी जानकारी
रुद्रपुर। गन्ना विकास विभाग की ओर से सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय में हुई गोष्ठी में गन्ना अनुसंधान केंद्र काशीपुर के निदेशक डॉ. संजय कुमार और डॉ. सिद्वार्थ कश्यप ने गन्ने की प्रजातियों के साथ ही उनमें होने वाले वैज्ञानिक कृषण क्रियाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक गन्ना आयुक्त कपिल मोहन ने विभागीय जानकारी के साथ ही वर्तमान में संचलित योजनाओं के बारे में बताया। वहां प्रगतिशील गन्ना किसान सतेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, ठाकुर जगदीश सिंह, पंकज बाठला, कर्नल धनराज सिंह चीमा, महेश शर्मा आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments