देहरादून। दून में 16 नए स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था शुरू नहीं हो पा रही है। कुछ जगह पुलिस ने अपने स्तर पर काम शुरू कर दिया है। कई जगह नगर निगम-एमडीडीए और लोक निर्माण विभाग से सहयोग मांगा जा रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभी उम्मीद के मुताबिक इन विभागों से त्वरित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। शहर में जगह-जगह सड़क किनारे ही दुकानें हैं। बाजार में पार्किंग बड़ी समस्या हैं। ट्रैफिक के दबाव में सड़क किनारे आड़े-तिरछे वाहन खड़े हो जाते हैं। इससे ट्रैफिक अटक जाता है। ट्रैफिक पुलिस ने 16 नए स्थान पार्किंग के लिए चिह्नित किए हैं। इनमें कुछ जगह पुलिस ने काम शुरू कर दिया है। जबकि, बाकी जगह नगर निगम-एमडीडीए और लोनिवि का सहयोग लिया जा रहा है। अधिकांश स्थान पेड पार्किंग के रूप में चिह्नित किए जा रहे हैं।
- कनक चौक से ओरिएंट चौक के बीच गांधी पार्क की दीवार से सटकर अवैध ठेलियां लगी रहती हैं। इन्हें हटाकर यहां 30 वाहनों की पार्किंग बनाई जानी है। ठेलियां हटवाने के लिए नगर निगम को कहा गया है।
- क्रॉस रोड पर सिटी हार्ट अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का प्लाट खाली है। यहां 10 कार या 50 दोपहिया पार्क हो सकते हैं। यह निजी संपत्ति है।
- पुलिस मुख्यालय, विश्वकर्मा भवन और सचिवालय सटे हुए हैं। यहां पार्किंग की कमी है। सचिवालय से आगे पुलिस मुख्यालय की ओर सड़क के एक किनारे पार्किंग का स्थान चिन्हित किया गया है। यहां 150 चौपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।
- आराघर से ईसी रोड पर सीएसडी डिपो के बाहर काफी जगह है। यहां 20 चौपहिया वाहनों के लिए स्थान चिह्नित किया गया है।
- प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन जाते समय एक निजी प्लाट खाली है। इसके मालिक से बात करके पेड पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाना है।
- झंडा मेला क्षेत्र में भी पार्किंग शुरू करने की तैयारी है।
- ईसी रोड पर बेनी बाजार चौक के पास खाली प्लाट है। यहां 200 कारों की पार्किंग की जगह है। प्लाट मालिक से बात कर यहां पार्किंग शुरू करने की तैयारी है।
- छह नंबर पुलिया स्थित शराब ठेके के पीछे विवादित जमीन है। कब्जे को लेकर आएदिन विवाद होता है। यहां बड़े स्तर पर पार्किंग बन सकती है।
- डोभाल चौक से छह नंबर पुलिया के बीच सड़क के एक ओर काफी जगह है। यहां 100 से ज्यादा वाहन पार्क हो सकते हैं।
- राजपुर रोड ब्लू स्टार मोटर्स वाले कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की व्यव्स्था ठीक नहीं है। यहां 50 वाहनों की पार्किंग शुरू करने की तैयारी है।
- मधुबन होटल के सामने कॉम्प्लेक्स की पार्किंग खराब स्थिति में है। केवल एक जेनरेटर रखा है। इसे खुलवाकर 20 कारों के लिए शुरू कराया जाएगा।
- मीडो प्लाजा पर पार्किंग का उपयोग नहीं होता है। पार्किंग एरिया ठीक कराकर 50 वाहन पार्क कराने की तैयारी है। इसके लिए एमडीडीए की मदद ली जाएगी।
- आरजीएम प्लाजा के बेसमेंट में वाहन जाने की स्थिति ठीक नहीं है। लोग बाहर गाड़ी लगाते हैं। पार्किंग के लिए यहां व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।
- शाक्या टावर निकट विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग का उपयोग नहीं हो रहा है। बाहर वाहन पार्क होते हैं। इसे 50 दोपहिया वाहनों के लिए खुलवाया जाएगा।
- राजपुर रोड पर केएफसी कॉम्प्लेक्स में पार्किंग की जगह कम कर दी गई है। यहां जेनरेटर लगा दिए गए हैं। यहां पूरी पार्किंग खुलवाई जाएगी।
- एसएसपी कैंप कार्यालय के पास स्वराज प्लाजा में पार्किंग की स्थिति खराब है। यहां वाहन पार्क नहीं होते हैं। इसे शुरू करने को एमडीडीए की मदद ली जाएगी। यहां 30 कार या 50 दोपहिया पार्क हो सकते हैं।
शहर में पार्किंग की काफी समस्या है। इसलिए सड़क किनारे कुछ नए स्थान चिह्नित करने के साथ कुछ कॉम्प्लेक्स की बंद पार्किंग दोबारा शुरू कराई जाएगी। इसके लिए पुलिस अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। एमडीडीए, नगर निगम और लोनिवि की मदद भी ली जा रही है। लेकिन, बाकी विभागों से उम्मीद के मुताबिक तेजी से काम नहीं हो रहा है। – अक्षय कोंडे, एसपी-ट्रैफिक