Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डस्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 30 इलेक्ट्रिक बसों को हरहाल में 30...

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 30 इलेक्ट्रिक बसों को हरहाल में 30 जून तक संचालित करने का आदेश

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 जून तक शहर में सभी 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाना चाहिए। बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत दून में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है लेकिन फिलहाल दो रूटों पर दस बसें चलाई जा रही हैं।
बुधवार को आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी के विभिन्न इलाकों में जो स्मार्ट पोल लगाए जा रहे हैं उनकी सुविधाओं को आम जन तक व्यापक रूप से पहुंचाएं। नगर निगम, बिजली और जल संस्थान जैसे जन सेवाओं से जुड़े तमाम सरकारी विभागों को दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाय। कई कार्यों में लेटलतीफी पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कार्यदायी एजेंसियों को निर्देशित किया जाए कि वे अधिक से अधिक संसाधनों व कर्मचारियों के साथ योजनाओं को तेजी से पूरा कराएं। उन्होंने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की जानकारी ली तो अधिकारियों ने बताया कि दो रूटों पर दस बसों का संचालन किया जा रहा है। 25 मई तक पांच बसें कंपनी सौंपेगी। शेष 15 बसें 30 जून तक मिल जाएंगी।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मॉडर्न दून लाइब्रेरी योजना से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को 30 सितंबर तक और शिशु पालन केंद्र से जुड़े निर्माण कार्यों को 30 अगस्त तक पूरा किया जाए। स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ/जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्यों में हीलाहवाली करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है। बैठक में नगर आयुक्त मनुज गोयल, यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार यादव, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना कृष्ण कुमार मिश्रा, वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आनंद, सहायक निदेशक विनोद कुमार, कंपनी सचिव राशिद मलिक, मुख्य महाप्रबंधक जगमोहन सिंह चौहान, महाप्रबंधक जलसंस्थान नीलिमा गर्ग, डीजीएम (आईटी) रामस्वरूप उनियाल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर तनु कंबोज आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments