रुद्रपुर। अपने शहर को चंडीगढ़ की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनाने का सपना देखा जाता है लेकिन कुमाऊं यह प्रमुख शहर सार्वजनिक पार्किंग जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। यही वजह है कि यहां हर रोज लोग जाम की समस्या से जूझते हैं।
प्रतिदिन यहां हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। इन वाहनों को हाईवे किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए ट्रक और अन्य निजी वाहनों के कारण जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। रुद्रपुर स्थित एनएच-87 के किनारे से सबसे अधिक अवैध पार्किंग होती है। रुद्रपुर मुख्य बाजार में भी दुकानों के बाहर वाहन अवैध रूप से पार्क होते हैं। शाम को गांधी पार्क के सामने भीषण जाम में वाहन फंस जाते हैं। रुद्रपुर में करोड़ों के बजट से तैयार फुटपाथों पर अतिक्रमण हो चुका है इस कारण बाजार क्षेत्र में शाम के समय जाम लग रहा है।
इन स्थानों पर लगता है अधिक जाम
1- गांधी पार्क के पास।
2- रुद्रपुर मुख्य बाजार।
3- काशीपुर बाईपास।
4- गल्ला मंडी रोड।
5- सिब्बल सिनेमा मार्ग।
सार्वजनिक पार्किंग की प्रक्रिया जमीन चिन्हीकरण से आगे नहीं बढ़ी रुद्रपुर। नगर निगम ने सार्वजनिक पार्किंग के लिए कई स्थान चिन्हित किए हैं लेकिन यह प्रक्रिया चिह्नीकरण से आगे नहीं बढ़ पा रही है। नगर निगम ने रुद्रपुर में हाईवे किनारे सिंचाई विभाग की करीब 24.68 एकड़ जमीन पार्किंग के लिए चिह्नित की है लेकिन यह प्रस्ताव अभी शासन में लटका है। इसके अलावा काशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण के बाद यहां पार्किग बनाने की योजना भी बनाई गई है। इंडेन गैस एजेंसी की जमीन के अलावा एनएच-87 किनारे खाली पड़ी भूमि भी चिह्नित की गई है लेकिन यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाने के कारण पार्किंग भी नहीं बन पा रही है।
ट्रांसपोर्ट नगर न होने से दिक्कत
रुद्रपुर। औद्योगिक नगरी होने के कारण रुद्रपुर में भारी वाहनों की आवाजाही अधिक है लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर न होने से कई वाहन रात को हाईवे के किनारे खड़े हो रहे हैं। इस कारण रात में हादसों की आशंका रहती है। कई बार इसका लाभ उठाते हुए कुछ संदिग्ध पार्किंग के नाम पर नगर निगम के नाम लेकर पार्किंग शुल्क भी वसूल लेते हैं।
मेयर का पक्ष
शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए 24.68 एकड़ जमीन प्रस्तावित है। मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के सामने सिंचाई विभाग की यह जमीन है। इस भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जे करने भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था बनने से यह जमीन सभी के उपयोग में आ जाएगी जिसे नगर निगम बोर्ड ने पास भी कर दिया है। शहर की इस प्रमुख समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। –रामपाल सिंह, महापौर, नगर निगम, रुद्रपुर
बगैर पार्किंग के कैसे पूरा होगा स्मार्ट सिटी का सपना
RELATED ARTICLES